“संभल में साम्प्रदायिक तनाव के आरोपों पर सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने बीजेपी और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अवैध असलहों और भड़काऊ नारों के जरिए दंगा फैलाने की साजिश का दावा।”
संभल। संभल में साम्प्रदायिक तनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 24 दिसंबर को संभल में एक सुनियोजित साजिश के तहत दंगा भड़काने का प्रयास किया गया। माता प्रसाद पांडे ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के किसी भी व्यक्ति को इस माले में बुलाया नहीं गया, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका और बढ़ गई।
सपा नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थकों ने उत्तेजक नारेबाजी कर माहौल खराब किया। उन्होंने कहा, “बीजेपी साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है।”
पुलिस पर गंभीर आरोप:
माता प्रसाद पांडे ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने अवैध असलहों का इस्तेमाल कर गोलीबारी की और संभल में ज्यादती की। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के मालखाने में अवैध कट्टे रखे जाते हैं, जो बाद में साम्प्रदायिक हिंसा में इस्तेमाल किए जाते हैं।
पुलिस चौकी का निर्माण:
सपा नेता ने कहा कि संभल में अब पुलिस चौकी बनाई जा रही है, लेकिन यह कदम साम्प्रदायिक तनाव और अन्याय को रोकने के बजाय इसे और बढ़ावा देने वाला है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल