Tuesday , January 7 2025
सम्भल साम्प्रदायिक तनाव, सपा नेता माता प्रसाद पांडे, बीजेपी सांप्रदायिक राजनीति, सम्भल पुलिस अत्याचार, सम्भल दंगा खबर, Sambhal communal tension, SP leader Mata Prasad Pandey, BJP communal politics, Sambhal police violence, Sambhal riot news, सम्भल में साम्प्रदायिक हिंसा, सपा और बीजेपी विवाद, सम्भल पुलिस और असलहे, सम्भल में दंगा आरोप, सम्भल पुलिस चौकी निर्माण, Sambhal communal violence, SP-BJP controversy, Sambhal police and arms, Sambhal riot accusations, Sambhal police post construction, #सम्भल_दंगा, #बीजेपी_सांप्रदायिक_राजनीति, #समाजवादी_पार्टी, #सम्भल_खबर, #MataPrasadPandey, #SambhalNews, #BJPCommunalPolitics,
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय

संभल में दंगा: सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने लगाए पुलिस पर गोली चलाने के आरोप

संभल। संभल में साम्प्रदायिक तनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 24 दिसंबर को संभल में एक सुनियोजित साजिश के तहत दंगा भड़काने का प्रयास किया गया। माता प्रसाद पांडे ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के किसी भी व्यक्ति को इस माले में बुलाया नहीं गया, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका और बढ़ गई।

सपा नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थकों ने उत्तेजक नारेबाजी कर माहौल खराब किया। उन्होंने कहा, “बीजेपी साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है।”

माता प्रसाद पांडे ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने अवैध असलहों का इस्तेमाल कर गोलीबारी की और संभल में ज्यादती की। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के मालखाने में अवैध कट्टे रखे जाते हैं, जो बाद में साम्प्रदायिक हिंसा में इस्तेमाल किए जाते हैं।

सपा नेता ने कहा कि संभल में अब पुलिस चौकी बनाई जा रही है, लेकिन यह कदम साम्प्रदायिक तनाव और अन्याय को रोकने के बजाय इसे और बढ़ावा देने वाला है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com