Monday , December 9 2024
महाराष्ट्र चुनाव में अनियमितता, Maharashtra election irregularities, मतदाता सूची विवाद, Voter list controversy, चुनावी धांधली के आरोप, Electoral malpractice allegations, कांग्रेस बनाम सत्तारूढ़ दल, Congress vs ruling party, चुनाव आयोग की सुनवाई, Election Commission hearing, नए मतदाता जोड़ने का विवाद, New voter addition controversy, महाराष्ट्र चुनाव 2024, Maharashtra elections 2024, मतदाता सूची गड़बड़ी, Voter list irregularities, कांग्रेस के आरोप, Congress allegations, चुनाव आयोग महाराष्ट्र, Election Commission Maharashtra, 47 लाख नए मतदाता, 47 lakh new voters, सत्तारूढ़ गठबंधन, Ruling coalition, मतदान प्रतिशत विवाद, Voting percentage dispute,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ,
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी

महाराष्ट्र चुनाव: मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, कांग्रेस ने मांगी जांच

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने मतदाता सूची में गंभीर गड़बड़ियों का आरोप लगाया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले में सुनवाई और कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10,000 से अधिक मतदाता अवैध रूप से जोड़े गए हैं। इसके साथ ही, राज्य भर में 47 लाख नए मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया, जिनमें से अधिकांश ऐसे क्षेत्रों से हैं जहां सत्ताधारी गठबंधन ने जीत हासिल की।

  • 50 विधानसभा सीटों पर औसतन 50,000 नए मतदाता जोड़े गए।
  • इनमें से 47 सीटों पर सत्तारूढ़ गठबंधन या उसके सहयोगी दलों ने जीत दर्ज की।
  • कांग्रेस ने यह आरोप लगाया कि यह आंकड़े चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हैं।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदाता सूची की जांच और पुनर्मूल्यांकन की मांग की है। उनका कहना है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कांग्रेस के आरोप सही साबित होते हैं, तो यह चुनाव परिणामों पर व्यापक प्रभाव डाल सकता है। साथ ही, इससे आगामी चुनावों में जनता का विश्वास भी डगमगा सकता है।

सत्तारूढ़ दलों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस चुनावों में हार का ठीकरा मतदाता सूची पर फोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का सिस्टम पारदर्शी और निष्पक्ष है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com