Saturday , November 30 2024
संभल में इंटरनेट सेवा बहाल

संभल: बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित, इंटरनेट सेवा बहाल

संभल: 24 नवंबर को जामा मस्जिद में हुए हिंसक घटना के बाद संभल जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब प्रशासन ने इस प्रतिबंध को बढ़ाते हुए इसे 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस फैसले के तहत, अब किसी भी राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसका असर सपा प्रतिनिधिमंडल पर भी पड़ सकता है, जो शनिवार को संभल पहुंचने का इरादा रखता था।

शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद, प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया, जो 6 दिन बाद शुक्रवार शाम 4 बजे फिर से शुरू हुई। इंटरनेट बंद होने से बैंकिंग और ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हो गई थीं, लेकिन अब लोगों ने राहत की सांस ली।

इस पूरे मामले पर प्रशासन का कहना है कि स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है और हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com