“महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में धनबल के इस्तेमाल और NCP के भविष्य पर चर्चा की। जानिए क्या कहा उन्होंने।”
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर शरद पवार की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) (शरद पवार गुट) के मुखिया शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने नतीजों को अप्रत्याशित बताया और कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है, लेकिन यह विचार का विषय है कि चुनावों में इस बार धनबल का खुला इस्तेमाल हुआ।
शरद पवार ने कहा, “मुझे इन नतीजों की उम्मीद नहीं थी। जनता के बीच जाकर चर्चा करना होगा। मैं हार मानने वाला नहीं हूं।” उन्होंने यह भी स्वीकारा कि अजीत पवार गुट को उनसे ज्यादा सीटें मिली हैं। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र जानता है कि NCP का असली संस्थापक कौन है।
शरद पवार ने आगे कहा कि पार्टी का भविष्य जनता से जुड़े रहने और उनके मुद्दों पर काम करने में है। उन्होंने NCP कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि लोकतंत्र में हर चुनाव एक नई शुरुआत लाने का मौका होता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal