Thursday , February 20 2025
महाकुम्भ को लेकर दिल्ली में बड़ा आयोजन

घने कोहरे में बड़ा हादसा: ईस्टर्न पेरिफेरल पर 2 ट्रक और 1 बस की टक्कर, 19 घायल

ग्रेटर नोएडा: घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र में 2 ट्रक और एक बस आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में कुल 19 लोग घायल हुए हैं।


ईकोटेक-1 थाना प्रभारी अनुज के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 4 लोगों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, 15 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कोहरे की वजह से बढ़े हादसे
सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हो जाता है। इस घटना में भी घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिससे वाहन चालकों को मुश्किल हुई और यह टक्कर हो गई।

सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की जरूरत
ऐसे हादसों से बचने के लिए सड़क सुरक्षा उपायों को कड़ाई से लागू करने की आवश्यकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि वाहनों को धीमी गति से चलाना और एंटी-कोलिजन डिवाइस जैसे उपकरणों का उपयोग करना जरूरी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com