Thursday , February 20 2025
वसुंधरा राजे काफिला हादसा, राजस्थान पुलिस गाड़ी पलटी, वसुंधरा राजे दुर्घटना, जोधपुर मुंडारा घटना, राजस्थान काफिले की सुरक्षा, Vasundhara Raje convoy accident, Rajasthan police vehicle overturned, Vasundhara Raje news, Jodhpur Mundara incident, Rajasthan convoy security, वसुंधरा राजे हादसा, पुलिस गाड़ी पलटी राजस्थान, जोधपुर में काफिला दुर्घटना, वसुंधरा राजे सुरक्षा चूक, Vasundhara Raje accident, police vehicle overturned Rajasthan, Jodhpur convoy mishap, Vasundhara Raje safety lapse, #वसुंधरा_राजे #राजस्थान #काफिला_हादसा #पुलिस_गाड़ी #जोधपुर_दुर्घटना #VasundharaRaje #Rajasthan #ConvoyAccident #PoliceVehicle #JodhpurMishap
वसुंधरा राजे काफिला हादसा

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में बड़ा हादसा, पुलिस की गाड़ी पलटी

जोधपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में चल रही एक पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में लगभग 7 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद वसुंधरा राजे ने घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

यह हादसा तब हुआ जब वसुंधरा राजे जोधपुर के मुंडारा गांव से लौट रही थीं। वह ओटा राम देवाली की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के बाद वापस जा रही थीं। रास्ते में काफिले में शामिल पुलिस की एक गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई।

घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। वसुंधरा राजे ने इस हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है।

यह हादसा एक बार फिर काफिले की सुरक्षा और प्रबंधन पर सवाल खड़े करता है। तेज रफ्तार और सड़क पर पर्याप्त सतर्कता की कमी ऐसे हादसों का कारण बन सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com