Saturday , January 4 2025

कोर्ट में साथ दिखे मलाइका और अरबाज खान, तलाक की खबर

arनई दिल्ली। मार्च में अरबाज और मलाइका ने एक बयान जारी कर यह साफ कर दिया था कि अब वो अलग हो चुके हैं। मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ अलग रह रही हैं।

मलाइका और अरबाज आपसी सहमति से तलाक लेने जा रहे हैं। जल्द ही दोनों कोर्ट में अनिवार्य परामर्श सत्र के लिए पहुंचेंगे। कानून के मुताबिक, पति-पत्नी आपसी सहमति से तलाक तब ले सकते हैं, जब वे एक साल या इससे अधिक समय से अलग रह रहे हों।

 इनके अलग होने की खबरें साल की शुरुआत में ही आने लगी थीं, लेकिन एक उम्मीद बाकी थी। उस समय तक मामला कोर्ट में नहीं गया था। इसलिए कहा जा रहा था कि दोनों के बीच सुलह की सम्भावना हो सकती है।

पुन: तलाक की खबरें आने के बाद भी कई बार अरबाज और मलाइका को एक साथ डिनर करते हुए देखा गया था। मलाइका और अरबाज खान पूरे परिवार के साथ पिछले दिनों बेटे की बर्थडे पार्टी पर भी नजर आए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com