नई दिल्ली। सलमान खान की मेजबानी वाले ‘बिग बॉस 10’ के कंटेस्टेंट ओम स्वामी शुरुआत से ही काफी चर्चा में रहे। स्वामी के साथ ऐसा हुआ है जो आज तक ‘बिग बॉस’ के किसी भी कंटेस्टेंट के साथ नहीं हुआ।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बिग बॉस के घर स्वामी को अरेस्ट करने पहुंची। हालांकि स्वामी ने उनके साथ जाने से मना किया तो पुलिस ने कुछ पेपर में उनके साइन लेकर चले गए।
मालूम हो कि बिग बॉस के घर में जाने से पहले दिल्ली हाइकोर्ट में पेश ना होने की वजह से स्वामी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जब बाबा की तरफ से कोई पेश नहीं हुआ तो उनके खिलाफ दोबारा वारंट जारी किया गया।
बाबा के खिलाफ ये चौथा गैर जमानती वारेंट है, जो साल 2008 में चोरी के मामले में जारी किया था। चोरी और आर्म्स एक्ट के केस में गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ‘बिग बॉस’ के घर पहुंची थी।