लखनऊ। फीवर के टीका करण के लोगों को अब दिल्ली जानें की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा अब केजीएमयू में मिलेगा। केजीएमयू के मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को यूपी का नोडल सेटर बनाया गया।
विभाग के एक डाक्टर और एक वैक्सेनिटर को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। टीकाकरण सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को लगाए जाएंगे। टीके की कीमत 300 रूपये रखी गई है। टीकाकरण के बाद व्यक्ति को एक यलो कार्ड दिया जाएगा।
जिसके आधार पर अफ्रीका कैरेबियन आदि देशो की यात्रा कर सकते है इन देशों की यात्रा करने से पहले यलो फीवर टीकारण अनवार्य है। इन देशों में यलो फीवर तेजी से फैल रहा है।