छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस ने एक कथित मुठभेड़ में पांच माओवादियों को मारने का दावा किया है। घटना शनिवार सवेरे की है।पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद मौके से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं।
नारायणपुर के एसपी अभिषेक मीणा ने बीबीसी को बताया, “नारायणपुर और कोंडागांव ज़िले की सीमा पर तुसपाल-बेचा किलम के जंगल में यह मुठभेड़ हुई, जिसके बाद मौके से पांच माओवादियों के शव बरामद किये गये हैं।
“मीणा का कहना था कि मारे गए माओवादियों की पहचान माओवादियों की 6 नंबर मिलिट्री कंपनी के सदस्य के तौर पर हुई है।इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने दंतेवाड़ा के बुरगुम-पेरमापारा के जंगल में छह माओवादियों को मारने का दावा किया था।
इस साल जनवरी से अभी तक पुलिस ने बस्तर में सौ से अधिक माओवादियों को कथित मुठभेड़ में मार गिराने की बात कही है।हालांकि, इन मुठभेड़ों पर सवाल भी उठते रहे हैं।
इनमें से कई मामले हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं।शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी बस्तर में माओवादियों के कथित मुठभेड़ को लेकर घंटों तक बहस चली और विपक्ष ने आरोप लगाया कि बस्तर में निर्दोष आदिवासियों को निशाना बनाया जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal