Friday , January 10 2025

चाइना ओपन के फाइनल में पहुंची सिंधू , अब सून यू से होगी खिताबी भिड़ंत

2016 Summer Olympicsफुझाउ।ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर हैं और उन्होंने कोरिया की सुंग जी ह्युन को हराकर 700000 डालर इनामी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

सातवीं वरीय सिंधू ने पहला सेट हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए छठी वरीय जी ह्युन को 11-21 23-21 21-19 से हराया। जी ह्युन के खिलाफ 9 मैचों में सिंधू की यह 6 जीत है। विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू फाइनल में स्थानीय प्रबल दावेदार आठवीं वरीयता प्राप्‍त सून यू से भिड़ेंगी।

सिंधू की शुरुआत काफी खराब रही। जी ह्युन ने 5-1 की बढ़त बनाते हुए पहला गेम जीत गई। भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिश की. एक समय 7-7 पर स्कोर बराबर था लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने 11-7 की बढ़त बना ली।

निर्णायक गेम में सिंधू की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह 3-7 से पिछड़ी लेकिन 10-9 की बढ़त हासिल करने में सफल रही. सिंधू ने इसके बाद स्कोर 20-18 तक पहुंचाया. जी ह्युन ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन सिंधू ने शानदार क्रास कोर्ट स्मैश के साथ गेम और मैच जीत लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com