Monday , December 9 2024
उत्तर प्रदेश महिला आयोग, बैड टच से बचाव, महिला सुरक्षा, महिला ट्रेनर, पुरुष टेलर प्रतिबंध, महिला अधिकार, UP Women Commission, bad touch prevention, women safety, female trainers, male tailor ban, women rights, महिला आयोग, पुरुष टेलर प्रतिबंध, महिला ट्रेनर आवश्यक, Women Commission, male tailor restriction, female trainer mandatory,
महिला के कपडों की माप लेता टेलर (सांकेतिक फोटो)

महिला आयोग का नया प्रस्ताव: पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों का नाप

महिलाओं के कपड़ों की माप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को “बैड टच” से बचाने और पुरुषों के गलत इरादों को रोकने के उद्देश्य से एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव के अनुसार, अब पुरुष टेलर्स महिलाओं के कपड़े नहीं नाप सकेंगे और न ही उनके बाल काट सकेंगे। जिम में महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर्स अनिवार्य करने का भी सुझाव दिया गया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने बताया कि महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया है। उनके अनुसार, कई शिकायतें आई हैं जिनमें महिलाओं ने पुरुष टेलर्स और जिम ट्रेनर्स के व्यवहार की शिकायत की है।

इसके अतिरिक्त, यह भी प्रस्तावित है कि टेलर शॉप्स में महिलाओं का नाप केवल महिला कर्मचारी ही लें और सभी जिम ट्रेनर्स का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य हो। अगर कोई महिला पुरुष ट्रेनर से ट्रेनिंग लेना चाहे तो उसे लिखित सहमति देनी होगी।

आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि इस प्रस्ताव का पालन सुनिश्चित किया जाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com