Tuesday , February 25 2025
जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया

विधायक जीशान बाबा सिद्दीकी को धमकी देने वाला शख्स नोएडा में गिरफ्तार

मुंबई। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस आरोपित गुरफान खान (20) को मुंबई ला रही है।

पुलिस के अनुसार बांद्रा पूर्व में स्थित उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की राकांपा के नेता जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में शुक्रवार को एक धमकी भरा फोन आया था। फोनकर्ता ने जीशान सिद्दीकी और फिल्म अभिनेता सलमान खान को रंगदारी की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

इसके बाद जीशान के कार्यालय में काम करने वाले पदाधिकारी ने इस धमकी की रिपोर्ट निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के विरुद्ध दर्ज करवायी। पुलिस ने फोन काल की जांच शुरू की और आरोपित के नोएडा में छिपे होने का पता चला। इसके बाद मुंबई पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सोमवार को धमकी देने वाले गुरफान खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

ALSO READ:Jammu-Kashmir: सेना के वाहन पर हमला करने वाले आतंकी ढेर,सेना के एक कुत्ते की भी माैत 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com