Friday , January 10 2025
मनोज मुंतशिर, कुमार विश्वास, गीतकार विवाद, कवि कुमार विश्वास विवाद, मनोज मुंतशिर की प्रतिक्रिया, नफरती चिंटू, बजरंगबली का आशीर्वाद, निजी चैनल विवाद, कुमार विश्वास पर हमला, हिंदी फिल्म गीतकार विवाद, नफरत फैलाने वाले, मनोज मुंतशिर और कुमार विश्वास का विवाद, गीतकारों में जुबानी जंग, मनोज मुंतशिर की प्रतिक्रिया, कुमार विश्वास विवाद, बजरंगबली और मनोज मुंतशिर, मनोज मुंतशिर के विवादित बयान, हिंदी कवि विवाद, निजी चैनल की खबर पर मनोज मुंतशिर, नफरती चिंटू पर मनोज मुंतशिर, गीतकार और कवि में मतभेद, मनोज मुंतशिर का बयान, कुमार विश्वास और मनोज मुंतशिर का विवाद, हिंदी गीतकारों का विवाद, बजरंगबली का जिक्र मनोज मुंतशिर, नफरती चिंटू की बात, मनोज मुंतशिर की प्रतिक्रिया, कुमार विश्वास के खिलाफ बयान, गीतकार विवाद की खबर, हिंदी साहित्य विवाद,#मनोज_मुंतशिर, #कुमार_विश्वास, #गीतकार_विवाद, #नफरती_चिंटू, #हिंदी_साहित्य_विवाद, #मनोज_मुंतशिर_का_बयान, #कवि_विवाद, #बजरंगबली_का_आशीर्वाद, #निजी_चैनल_विवाद, #हिंदी_गीतकार,
गीतकार मनोज मुंतशिर ने कुमार विश्वास पर साधा निशाना

कुमार विश्वास पर मनोज मुंतशिर का तंज: “मेरे कारण किसी की रोजी-रोटी चल रही है”

मुंबई। गीतकार मनोज मुंतशिर और कवि कुमार विश्वास के बीच बयानबाजी का सिलसिला लगातार तेज हो रहा है। एक निजी चैनल की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज मुंतशिर ने कुमार विश्वास पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने अपने बयान में कहा, “मेरे कारण किसी की रोजी-रोटी चल रही है और इसके लिए बजरंगबली का धन्यवाद करता हूं।”

मनोज मुंतशिर ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि नफरत फैलाने वाले और बेवजह विवाद खड़ा करने वालों से दूरी बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, “नफरती चिंटुओं को दूर रखें।”

मनोज मुंतशिर ने अपने बयान में बजरंगबली का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान हनुमान ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा, “मुझे बजरंगबली ने इस लायक बनाया है कि मैं खुद पर गर्व कर सकूं।”

दोनों के बीच बयानबाजी का सिलसिला तब शुरू हुआ जब कुछ रिपोर्ट्स में कुमार विश्वास ने अप्रत्यक्ष रूप से मनोज मुंतशिर पर निशाना साधा। इसके जवाब में मनोज मुंतशिर ने यह बयान दिया।

यह विवाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों के प्रशंसकों के बीच भी बयानबाजी देखने को मिल रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com