नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद कांग्रेस और विपक्ष के अन्य दल केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं । इस बीच सोशल मीडिया में पुराने नोटों की कुछ तस्वीरें और मैसेज वायरल हो रही है जिसमें कांग्रेस के शासनकाल में नोट छापने के मामले सामने आ रहें हैं।
जानकारी के अनुसार व्हाट्सऐप पर पुराने 1000, 500 और 20 रुपए के नोटों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन नोटों के साथ एक मैसेज भी है जिसमें दावा किया गया है कि यह सभी नोट रिजर्व बैंक के गर्वनर के असली हस्ताक्षर वाले हैं और इन पर अंकित नंबर एक ही हैं।
दावा यह भी है कि यह सभी नोट कांग्रेस के शासन काल में छपे हैं। संदेश में कहा गया है कि यह एक सबसे बड़ा घोटाला था जिसके सामने आने के डर से कांग्रेस संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही।
हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह सारे नोट असली हैं या नकली। विश्ववार्ता भी इन तस्वीरों और मैसेज की पुष्टि नहीं करता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal