रायपुर।छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने मुठभेड में एक नक्सली जनमिलिशिया कमांडर को मार गिराया है।सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरलामपल्ली और मेडवाही गांव के मध्य जंगल में पुलिस ने नक्सली जनमिलिशिया कमांडर वंजाम नंदा को मार गिराया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोरनापाल थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की जानकारी के बाद पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब अरलामपल्ली और मेडवाही गांव के मध्य जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने उस पर गोलीबारी शुरु कर दी। पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब घटनास्थल की तलाशी गई तब वहां नक्सली नंदा का शव और एक कारतूस बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि नक्सली नंदा के खिलाफ जिले में अलग अलग अपराधों के लिए अदालत से 12 वांंरट जारी किए गए हैं। नंदा की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के अरलामपल्ली, मेडवाही, तोंगुडा और तोयापारा गांव में वह जनताना सरकार के मुखिया के रुप में काम रहा था।