Monday , April 21 2025

मऊ: महिला एच्छिक ब्यूरो के प्रयास से 2 दंपती में बनी सुलह, 50 में से 10 मामलों का हुआ निस्तारण

मऊ, 20 अप्रैल। जनपद मऊ में महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित की गई, जहां पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में कुल 50 पारिवारिक विवादों पर सुनवाई की गई। बैठक के दौरान एच्छिक ब्यूरो के सदस्यों की मध्यस्थता से 10 मामलों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया, जबकि दो दंपती – सुनीता/सुनील और मरियम/इश्तेयाख – अपने मतभेद भुलाकर साथ रहने को राजी हो गए।

पक्षकारों की उदासीनता से 6 फाइलें बंद

बैठक में 6 मामलों को पक्षकारों की अनुपस्थिति या उदासीनता के कारण बंद कर दिया गया, जबकि 2 मामलों में कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई। शेष बचे मामलों की सुनवाई के लिए अगली तारीख 4 मई 2025 निर्धारित की गई है।

ब्यूरो के सदस्य कर रहे सराहनीय कार्य

महिला एच्छिक ब्यूरो पारिवारिक कलह को सुलझाने और वैवाहिक संबंधों को पुनः स्थापित करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस बैठक में अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दूबे, शाहिद पैरिश, मौलवी अरशद, उपनिरीक्षक मानसिंह और महिला आरक्षी पुनम पाल उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों और समाजसेवियों ने बताया कि ऐसे मामलों में संवाद और सहमति से समाधान निकालना समाज में शांति और स्थायित्व की दिशा में सकारात्मक कदम है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com