Sunday , November 24 2024
संभल शाही मस्जिद विवाद, Sambhal Shahi Masjid Survey, Mayawati on Mosque Issue, Supreme Court on Shahi Masjid, Shahi Masjid Controversy News, BSP Chief on Sambhal Issue, यूपी मस्जिद विवाद, संभल मस्जिद पर मायावती का बयान, Mayawati demands SC intervention, Sambhal Mosque Controversy Update, Shahi Jama Masjid News, BSP Chief on Sambhal Mosque, मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट, Sambhal Mosque Political Reactions,
बसपा सुप्रीमो मायावती

प्राइमरी शिक्षा पर संकट: यूपी ,ओडिशा में स्कूल बंद करने के फैसले को मायावती ने बताया जनविरोधी

लखनऊ।   उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 50 से कम छात्रों वाले करीब 27,764 सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके तहत इन स्कूलों का विलय अन्य स्कूलों में कर दिया जाएगा। इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने इसे गरीब बच्चों के शिक्षा अधिकार पर कुठाराघात बताया।

उन्होंने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि इन स्कूलों में जरूरी सुधार न करके उन्हें बंद करना उचित नहीं है, जिससे गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। मायावती ने इस निर्णय की तुलना ओडिशा सरकार के समान कदम से भी की और कहा कि यह कदम गरीबों के लिए जनविरोधी है, जिससे उन्हें निजी स्कूलों की ओर मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा सुधार पर अधिक खर्च करना चाहिए, न कि इसे बंद करने की नीति अपनानी चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com