Thursday , February 20 2025
ऑनलाइन ठगी

FD और ऑनलाइन शॉपिंग के तहत की निजी कम्पनी ने किया धोखाधड़ी, नौ लोगों को बनाया शिकार


बलिया। राजस्थान की एक निजी कंपनी डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड पर फिक्स डिपाजिट व एक अन्य स्कीम के नाम पर एजेंट के माध्यम से 55.33 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा बांसडीह कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर छानबीन कर रही है।

बांसडीह कस्बा के (उत्तर टोला) निवासी अखिलेश प्रसाद पुत्र स्व. गनेश प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में गाजीपुर जिले के ग्राम- कोडरा पदुमपुर, जखनियां निवासी एजेंट नागेंद्र यादव के माध्यम से कम्पनी में फिक्स डिपाजिट स्कीम के तहत पैसा जमा किया गया था।

मैच्योरिटी कम्प्लीट होने के बाद एजेंट नागेन्द्र यादव ने कम्पनी से चेक जारी करवा दिया। इसके बाद चेक को दिए समय पर जब बैंक खाते में लगाया गया तो वह चेक बाउंस हो गया। मेरे अलावा और कई व्यक्तियों के चेक बाउंस हुए है।

जिसमें अखिलेश प्रसाद 313544 रुपये, लक्ष्मी वर्मा 218765 रुपये, दिनेश कुमार 339112 रुपये, लक्ष्मी इण्टरप्राइजेज 462140 रुपये, ब्रजभूषण वर्मा 70218 रुपये, पूजा कुमारी 2682300 रुपये, अखिलेश कुमार वर्मा 424668 रुपये, अर्जुन कुमार प्रजापति 160188 रुपये, राजकुमारी देवी- 1050000 रुपये है।

इसके अलावा कम्पनी द्वारा शापिंग वेबसाइट के माध्यम से दोबारा नए स्कीम प्लान में 194538 रुपये का फिर से आनलाइन पैसा लेकर सामान नहीं भेजा गया और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com