मसालों को किंग कहे जाने वाले एमडीएच के मालिक चुन्नी लाल अब हमारे बीच नहीं रहे। 99 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शनिवार दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। चुन्नी लाल का असली नाम महाशय धर्मपाल गुलाटी था।
पाकिस्तान में हुआ था जन्म
देशभर में आज MDH की 15 फैक्ट्री
1959 में एमडीएच मसाला फैक्ट्री की नींव रखी गई, जिसे महाशियन की हट्टी भी कहा जाता है। इसकी स्थापना धर्मपाल गुटानी ने दिल्ली के कीर्ति नगर में की थी। और आज की तारीख में एमडीएच मसालों का नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया में है। आज एमडीएच की देशभर में 15 फैक्ट्री हैं।
केवल 5वीं पास थे चुन्नी लाल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में धर्मपाल गुलाटी सबसे ज्यादा बिकने वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट के सीइओ बने। सबसे खास बात यह है कि, घर-घर पहचान बनाने वाले और इस मुकाम तक पहुंचने वाले धर्मपाल गुलाटी ने मात्र पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था और अपने पिता के साथ दुकान पर बैठने लगे थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal