यूपी में मानसून की रफ्तार कम हो गई है. पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश नहीं होने से तापमान चढ़ने लगा है। लोगों को उमस और गर्मी से बुरा हाल है। मौसम विभाग का मानना है कि अभी यूपी से मानसून की विदाई नहीं हुई है।
यूपी में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से आज 26 सितंबर को करीब 16 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसमें जौनपुर, मऊ, बलिया और देवरिया समेत कई जिले शामिल है।
कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, मऊ, बलिया और देवरिया में भारी बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, अमेठी, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी और संतरविदास नगर में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है।
ALSO READ: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दामाद पर आरोप
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal