Friday , May 23 2025
Microsoft Layout में छंटनी से AI इंजीनियर्स प्रभावित, टेक इंडस्ट्री में बढ़ी चिंता

AI टूल्स बनाने वाले इंजीनियरों की नौकरी गई, Microsoft की छंटनी से उठा बड़ा सवाल

Microsoft Layout छंटनी AI इंजीनियर्स को लेकर उठे सवालों ने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में की गई वैश्विक छंटनी में करीब 6,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिनमें बड़ी संख्या में सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स भी शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि जिन इंजीनियरों ने कंपनी के एआई टूल्स बनाए, अब वही टूल्स उनके लिए बेरोजगारी का कारण बन गए हैं।

The Information की रिपोर्ट के मुताबिक, वाइस प्रेसिडेंट जेफ हल्स की देखरेख में काम करने वाली 400 इंजीनियरों की टीम को AI चैटबॉट्स की मदद से कोडिंग एफिशिएंसी बढ़ाने का टारगेट दिया गया था। कुछ हफ्तों बाद इसी टीम को छंटनी का सामना करना पड़ा। यह स्थिति इस बात को उजागर करती है कि कैसे तकनीक, जो उत्पादकता बढ़ाने का वादा करती है, वहीं मानव श्रमिकों के लिए खतरा भी बनती जा रही है।

👉 Read it also :दो बहनों की साजिश: सहेली को मंदिर ले जाकर उड़ाए 40 तोले सोने के गहने

इस बार की छंटनी केवल जूनियर डेवलपर्स तक सीमित नहीं रही। प्रोडक्ट मैनेजर, टेक्निकल प्रोग्रामर और यहां तक कि एआई प्रोजेक्ट्स से जुड़े अनुभवी कर्मचारी भी इसकी चपेट में आए हैं। माइक्रोसॉफ्ट की “AI for Startups” प्रोग्राम की डायरेक्टर गैब्रिएला डे क्युरोज ने खुद इस छंटनी को एक “कड़वा-मीठा अनुभव” बताया और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

माइक्रोसॉफ्ट ने दावा किया है कि यह छंटनी संगठनात्मक ढांचे को सरल बनाने के लिए की गई, लेकिन आंकड़े अलग तस्वीर पेश करते हैं। वॉशिंगटन में हुई छंटनी में सिर्फ 17% मैनेजर्स को हटाया गया, जबकि अधिकतर प्रभावित इंजीनियर और टेक्निकल प्रोफेशनल्स थे। जानकारों का मानना है कि असल वजह कंपनी का AI में भारी निवेश और लागत कम करना है, जिसमें डेटा सेंटर्स और OpenAI के साथ साझेदारी शामिल है।

Microsoft Build 2025 इवेंट के दौरान एक कर्मचारी ने मंच पर चढ़कर इस छंटनी और इजराइली सरकार के साथ कंपनी की साझेदारी का विरोध किया। यह विरोध प्रदर्शन दिखाता है कि कर्मचारियों में नाराजगी गहरी है, खासकर उन लोगों में जिन्होंने कंपनी के एआई विकास में योगदान दिया था।

यह घटना केवल माइक्रोसॉफ्ट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी बहस की शुरुआत करती है — क्या AI का विकास मानव श्रमिकों के लिए अवसर है या खतरा?

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com