जम्मू। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों द्वारा बीएसएफ के जवानों पर घात लगाकर किए गये हमले में दो जवान घायल हो गये हैं। हमले के बाद आतंकी भागने में सफल रहे।
बीएसएफ ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बीएसएफ की 21वीं वाहिनी के जवानों का एक दल अपने वाहनों में कहीं जा रहा था कि रास्ते के बांडीपोरा-लंगेट हंदवाडा में सड़क के साथ सटे पेड़ों की आंड में छिपे आतंकियों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया।
इस हमले में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गये हैं। हमले में घायल बीएसएफ का हेड कांस्टेबल सतिंद्र सिंह गोली लगने से घायल हो गया। बीएसएफ के जवानों ने भी उसी समय जवाबी गोलीबारी की मगर इसी बीच आतंकी भागने में सफल रहे। बीएसएफ के जवानों ने पूरे इलाके को घेर आतंकियों की धर पकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal