Tuesday , February 25 2025
मिर्जापुर सड़क हादसा, आशीष पटेल खबर, मंत्री आशीष पटेल की मदद, मिर्जापुर बाइक एक्सीडेंट, घायलों को अस्पताल पहुंचाया, मिर्जापुर में मंत्री का काफिला रुका, Mirzapur road accident, Ashish Patel news, Minister Ashish Patel helps injured, Mirzapur bike accident, injured taken to hospital, Ashish Patel convoy stopped, मिर्जापुर एक्सीडेंट न्यूज, आशीष पटेल ने घायलों की मदद की, सड़क हादसा मिर्जापुर, मंत्री की संवेदनशीलता, Mirzapur accident news, Ashish Patel helps injured in road accident, minister's humanitarian action, road accident Mirzapur,
मंत्री आशीष पटेल

मंत्री आशीष पटेल ने सड़क हादसे के घायलों को अस्पताल पहुंचाया

मिर्जापुर। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे मिर्जापुर के बरकछा कला मेन रोड पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों और पैदल चल रहे एक लकड़हारे के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

मंत्री ने की त्वरित मदद:
घटना के समय प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने “द विन्ध ग्रैंड पैलेस मैरिज लॉन” जा रहे थे। मंत्री ने घटनास्थल पर अपना काफिला रुकवाया और कार्यकर्ताओं की मदद से घायलों को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया।

मंत्री आशीष पटेल ने न केवल घायलों को अस्पताल भेजा, बल्कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने उनकी प्रशंसा की।

घटना स्थल पर मौजूद टीम:
मंत्री के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं में दुर्गेश पटेल, रामवृक्ष बिंद, उदय पटेल, अशोक पटेल, हर्षित पटेल, हेमंत बिंद, संजय उपाध्याय और राहुल ओझा जैसे कई पदाधिकारी शामिल थे।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:
मंत्री आशीष पटेल की इस मानवीय पहल ने स्थानीय नागरिकों को गहराई से प्रभावित किया। लोगों ने कहा कि मंत्री ने समय रहते घायलों की मदद करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com