मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में आयोजित शोक सभा में उद्योग जगत के महान नेता, स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Read it Also :- छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
इस अवसर पर जिले के प्रमुख उद्योगपतियों, अधिकारियों और छात्रों ने एकत्र होकर रतन टाटा के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। कपिल देव अग्रवाल ने रतन टाटा के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उनका जीवन एक वटवृक्ष की भांति था, जिसने उद्योग, शिक्षा और सेवा के अनगिनत क्षेत्रों को पोषित किया। उन्होंने कहा, “रतन टाटा का जाना एक ऐसा शून्य है, जिसे भर पाना असंभव है। उनकी सोच और दृष्टिकोण ने देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।”
शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की। सभा के दौरान एक गहरी संवेदनशीलता का माहौल बना रहा, जहां सभी ने रतन टाटा जी के प्रेरणादायक जीवन और उनके अतुलनीय योगदान को याद किया।
कपिल देव अग्रवाल ने आगे कहा कि हमें रतन टाटा द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उनके योगदान ने न केवल उद्योग जगत को बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों को भी आगे बढ़ाया है।
इस शोक सभा के माध्यम से रतन टाटा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जो हमेशा एक प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।