Thursday , December 5 2024
मिर्जापुर प्रेमी-प्रेमिका आत्महत्या, विषाक्त पदार्थ सेवन, चुनार पुलिस जांच, ट्रेन से कटकर जान दी,Mirzapur lover couple suicide, toxic substance consumption, Chunar police investigation, train suicide,
प्रेमी - प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या

मिर्जापुर: प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

मिर्जापुर: मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के जमुई रेलवे लाइन पर बुधवार की भोर में एक दुखद घटना घटित हुई। यहां प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मृतकों की पहचान रैपुरिया निवासी राजकुमार (25) और सपना (16) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, राजकुमार और सपना के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। अप्रैल महीने में युवती के परिजनों ने राजकुमार पर आरोप लगाया था कि उसने अपनी बेटी को बहला-फुसला कर भाग लिया था। इसके बाद युवती के पिता ने मुकदमा भी दर्ज कराया था।

हालांकि, राजकुमार और सपना अपनी शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार वाले राजी नहीं थे। अंततः, बुधवार की भोर में दोनों ने जमुई रेलवे लाइन के पास पहुंचकर पहले विषाक्त पदार्थ का सेवन किया और फिर ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी।

घटनास्थल से पुलिस को विषाक्त पदार्थ की शीशी भी मिली है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि पहले दोनों ने जहर खाया और फिर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

चुनार थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि यह प्रेम संबंधों से जुड़ी आत्महत्या की घटना है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com