Sunday , November 17 2024
सपा सांसद ने लगाए गंभीर आरोप

मिर्जापुर उपचुनाव: सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का आरोप- निष्पक्ष नहीं हो रहे चुनाव

मिर्जापुर।मिर्जापुर उपचुनाव में सपा का प्रदर्शन:
मिर्जापुर के मझवा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन और सत्ताधारी दल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस वार्ता में सांसद ने कहा कि प्रशासन निष्पक्षता नहीं बरत रहा है और सत्ताधारी दल के दबाव में काम कर रहा है।

सपा सांसद का आरोप:
सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि “हमने बीजेपी सांसद के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है और सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव प्रभावित किया जा रहा है।

“डरने वाले नहीं, बूथ पर लाठी खाने को तैयार”:
सांसद ने प्रेस वार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी दबाव से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हम गमछा सर पर बांधकर बूथ पर लाठी खाने के लिए तैयार हैं।”

प्रेस वार्ता में मौजूद प्रमुख नेता:
प्रेस वार्ता में वीरेंद्र सिंह के साथ सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी भी शामिल रहे। दोनों नेताओं ने एक सुर में जिला प्रशासन पर निष्पक्ष चुनाव कराने में विफल रहने का आरोप लगाया।

बीजेपी सांसद पर क्या हैं आरोप?
सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि बकरे की बोटी विवाद को लेकर बीजेपी सांसद ने सपा नेताओं के खिलाफ झूठे आरोप लगाए। इस मामले में सपा सांसद ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com