Monday , December 2 2024
मिर्जापुर में हार्ट अटैक से दरोगा की मौत

मिर्जापुर: दरोगा की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

मिर्जापुर। मिर्जापुर के शेरवां क्षेत्र में स्थित जमालपुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक रविन्द्र यादव (51) की हृदय गति रुकने से रविवार की रात अपने पैतृक आवास पर मृत्यु हो गई। वह गाजीपुर जनपद के जमानिया ताजपुर मांझा के निवासी थे। उनकी आकस्मिक मौत से थाना परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।

रविन्द्र यादव ने फरवरी 2024 में जमालपुर थाने पर मुख्य आरक्षी के पद पर तैनाती प्राप्त की थी और प्रमोशन के बाद उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। 1 दिसंबर से वह चार दिनों के अवकाश पर अपने गांव गए हुए थे।

उनके निधन पर थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज, उपनिरीक्षक नसीम खान, मुख्य आरक्षी पुनीत यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने शोक जताया और उनके योगदान को याद किया। 1992 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर नियुक्त होने के बाद से रविन्द्र यादव ने अपनी ईमानदार सेवा दी थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com