“मड़िहान, मिर्जापुर में जंगल में मिली नवजात शिशु को पुलिस ने अस्पताल भेजा। स्वस्थ पाए जाने के बाद शिशु को चाइल्ड लाइन भेजा गया। जानिए पूरी खबर।”
मिर्जापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के दांती गांव में एक महिला को रविवार की दोपहर बेला जंगल के पास एक नवजात शिशु रोते हुए मिला। शिशु को कपड़े में लिपटा हुआ देखकर महिला ने उसे अपनी गोदी में उठा लिया। इसके बाद महिला ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और शिशु को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान भेजा गया।
डॉक्टर आर. एस. वर्मा ने शिशु का स्वास्थ्य परीक्षण किया और पुष्टि की कि वह स्वस्थ है। इसके बाद पुलिस ने शिशु को चाइल्ड लाइन भेज दिया, जहां उसकी देखभाल की जाएगी।
यह भी पढ़ें : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, 28 नवंबर को चौथी बार लेंगे शपथ
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा, “नवजात शिशु की स्थिति स्थिर है और उसे चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है।”
यह घटना मड़िहान क्षेत्र में सुर्खियों में रही और स्थानीय नागरिकों ने महिला की मदद की सराहना की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal