Friday , January 3 2025
मिर्जापुर में बड़ी कार्रवाई

मिर्जापुर: पुलिस ने डीसीएम ट्रक से बरामद किए 16 गोवंश, तस्कर फरार

मिर्जापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार भोर के समय पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 16 नर गोवंशों को एक डीसीएम ट्रक से बरामद किया। यह गोवंश मध्यप्रदेश से लाए जा रहे थे, और तस्करी के प्रयास में थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज, एसआई भरत राय, कांस्टेबल कुलदीप कुमार और अतुल कुमार ने ड्रमंडगंज घाटी स्थित बरम बाबा मंदिर के पास पुलिस की घेराबंदी की थी।

पुलिस को देखकर गोवंश लदे ट्रक को छोड़कर तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत ट्रक को कब्जे में लिया और उसमें लदे 16 गोवंशों को गौ आश्रय स्थल महोगढ़ी भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है और अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने बताया कि यह एक बड़ी सफलता है और पुलिस गौ तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। वे तस्करों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com