Saturday , January 4 2025
स्कूल वाहन फिटनेस चेकिंग, School vehicle fitness checking, स्कूली वाहनों की जांच, School vehicle inspection, बच्चों की सुरक्षा हेतु अभियान, Campaign for children's safety, परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई, Strict action by transport department, वाहन पंजीकरण और फिटनेस नियम, Vehicle registration and fitness rules, स्कूली वाहन चेकिंग, School vehicle checking, परिवहन आयुक्त निर्देश, Transport Commissioner directives, स्कूली बच्चों की सुरक्षा, School children's safety, अनफिट वाहन जांच अभियान, Unfit vehicle inspection campaign, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग, Uttar Pradesh Transport Department,
स्कूल वाहन फिटनेस चेकिंग

परिवहन आयुक्त के निर्देश: स्कूली वाहनों पर विशेष चेकिंग अभियान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन आयुक्त श्री चन्द्रभूषण सिंह ने 12 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान में अनफिट, बिना फिटनेस प्रमाण पत्र और बिना स्कूल के नाम से पंजीकृत या अनुबंधित वाहनों की जांच की जाएगी।

परिवहन आयुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों और जिला मुख्यालय से दूर स्थित विद्यालयों में अक्सर नियमों के विपरीत स्कूली वाहन संचालित हो रहे हैं। इनमें मारुति वैन, मैजिक, ऑटो, और ई-रिक्शा शामिल हैं, जो बच्चों को बिना सुरक्षा मानकों का पालन किए स्कूल पहुंचाते हैं। इस अभियान के तहत ऐसे सभी वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

अभियान की नियमित मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के निर्देश पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी परिस्थिति में अनफिट वाहन बच्चों को स्कूल न ले जाएं। जिला स्तर पर “विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति” की बैठकें आयोजित कर अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा।

अभियान की मुख्यालय स्तर से निगरानी की जाएगी। यदि किसी अधिकारी ने लापरवाही की, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

परिवहन आयुक्त ने सभी संभागीय और सहायक संभागीय अधिकारियों को इस अभियान को पूरी पारदर्शिता और सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com