मड़िहान, मिर्जापुर में मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 432 निराश्रित पशुओं के पालन हेतु किसानों को 57 लाख रुपए का भुगतान 9 माह से रुका हुआ है, जिससे किसानों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है।
मड़िहान, मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 432 निराश्रित पशुओं के पालन हेतु 118 किसानों को 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से सहायता मिलनी थी। लेकिन विभागीय उदाशिनता के कारण पिछले 9 माह से किसानों के खातों में भुगतान अटका हुआ है, जिससे किसान परेशान हैं और 432 निराश्रित पशु भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। इस भुगतान में लगभग 56 लाख 64 हजार रुपए का बकाया है।
मुख्यमंत्री सहभागिता योजना का उद्देश्य:
उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, निराश्रित पशुओं के पालन हेतु किसानों को आर्थिक सहायता देने का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस योजना के तहत प्रत्येक पशु के लिए रोजाना 50 रुपए का भुगतान किसानों के खाते में भेजा जाता है। पटेहरा ब्लॉक के 118 क्षेत्रीय ग्रामीणों को 432 निराश्रित पशुओं का पालन करने के लिए यह सहायता मिल रही थी।
किसानों की चिंता:
किसानों का कहना है कि योजना के तहत मिली सहायता को लेकर उनकी उम्मीदें टूट चुकी हैं। गायत्री उपाध्याय, रन्नो देवी, डंगर कोल, भगवंती, सन्नो देवी, और अन्य किसान बताते हैं कि उन्होंने पशुओं की सेवा करने के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से इस योजना में भाग लिया था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: अफसर नहीं बन सकते जज,बिना 15 दिन नोटिस तोड़ी इमारत तो …..
खंड विकास अधिकारी की लापरवाही:
प्रभारी पशु चिकित्सक डा. संदीप सिंह के अनुसार, खंड विकास अधिकारी ने सत्यापन रिपोर्ट समय पर भेजी नहीं, जिससे किसानों के खाते में पैसे नहीं भेजे जा सके। खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने स्थिति को संभालते हुए कहा कि सत्यापन रिपोर्ट जल्द ही जिले को भेज दी गई है और जल्द ही लाभार्थियों के खाते में भुगतान किया जाएगा।