बहराइच: मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस विभाग में कार्यरत एक तकनीकी सहायक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार की है, जब सक्षम पांडेय (30) डायलिसिस के दौरान एक मरीज की मेंबरेन की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल में तत्काल इलाज शुरू किया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सक्षम पांडेय, जो गोंडा जिले के कोतवाली देहात स्थित विमोर मोहल्ले के निवासी थे, महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के डायलिसिस विभाग में तकनीशियन के रूप में काम कर रहे थे। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घटना के समय सक्षम पीपीई मोड में थे और डायलिसिस के एक मरीज की मेम्ब्रेन की सफाई कर रहे थे। करंट लगने के बाद उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
ALSO READ:यूपी में होगा 15 से 20 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव…
घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और सक्षम के परिजन गोंडा से बहराइच के लिए रवाना हो चुके हैं। अस्पताल प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
यह हादसा अस्पताल में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी चेतावनी के रूप में सामने आया है, जिससे सुरक्षा उपायों की आवश्यकता और बढ़ गई है।
REPORT: डॉ डी.के.उपाध्याय, बहराइच