Thursday , February 20 2025
मोदी अडाणी नारेबाजी, राहुल गांधी संसद प्रदर्शन, विपक्षी सांसदों का विरोध, अडाणी जांच पर सवाल, मोदी अडाणी एक हैं, Modi Adani protest, Rahul Gandhi parliament demonstration, opposition MPs protest, Adani inquiry question, Modi Adani are one, राहुल गांधी संसद विरोध, मोदी अडाणी नारेबाजी, विपक्षी सांसद प्रदर्शन, Rahul Gandhi parliament protest, Modi Adani slogans, opposition MPs demonstration,
राहुल गाँधी टी शर्ट पहन कर मोदी- अडानी का विरोध करते हुए

‘मोदी-अडाणी दो नहीं, एक हैं’ राहुल गांधी, विपक्षी सांसदों का मोदी-अडाणी पर जोरदार प्रदर्शन

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। विपक्षी सांसदों ने काली जैकेट पहनकर संसद परिसर में नारेबाजी की और कहा, “गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं”।

प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “क्या मोदी जी कभी अडाणी की जांच कराएंगे? वह ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि मोदी और अडाणी एक ही हैं। यदि वह अडाणी की जांच करेंगे तो अपनी खुद की जांच करेंगे।” राहुल गांधी का यह बयान मोदी और अडाणी के रिश्तों पर निशाना था।

विपक्षी सांसदों ने कई नारे लगाए जैसे “स्कूल देखो- अडाणी”, “सड़कें देखो- अडाणी”, और “ऊपर देखो अडाणी, नीचे देखो अडाणी”, जिससे उनका आक्रोश साफ नजर आ रहा था। कांग्रेस सांसदों ने ‘सदन में आओ’, ‘जवाब दो’ जैसे नारे भी लगाए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई ने इस प्रदर्शन में भाग लिया और कहा कि सरकार को जनता और विपक्ष के सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ यह विरोध जारी रहेगा।

संसद परिसर में मोदी-अडाणी पर विरोध प्रदर्शन को लेकर माहौल गर्म था, और विपक्षी सांसदों ने अपने विरोध को लगातार मुखर किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com