Thursday , May 22 2025
मोदी बीकानेर पाकिस्तान पर बोले, ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को झुकाया

‘गर्म सिंदूर बह रहा है मेरी नसों में’: बीकानेर से PM मोदी का पाकिस्तान को सख़्त संदेश

बीकानेर (राजस्थान) में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पाकिस्तान को लेकर बेहद सख्त और भावनात्मक लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मोदी बीकानेर पाकिस्तान के मंच से दुनिया ने देख लिया कि जब “सिंदूर बारूद बन जाए” तो उसका अंजाम क्या होता है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा, “22 तारीख को जो आतंकवादी हमला हुआ, उसका जवाब हमने 22 मिनट में दिया। देश की तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी और उन्होंने 9 सबसे बड़े आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। ये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ जवाब नहीं, भारत की नई न्याय नीति है।”

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए तीन अहम बातें कही:

  1. हर आतंकी हमले का जवाब मिलेगा, कब और कैसे – ये भारत तय करेगा।
  2. एटम बम की धमकियों से भारत डरने वाला नहीं है।
  3. पाकिस्तान के ‘राज्य और गैर-राज्य’ आतंकी अब एक ही माने जाएंगे।

मोदी ने कहा कि यह प्रतिशोध नहीं, बल्कि न्याय है। उन्होंने कहा कि अब “मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू नहीं, गर्म सिंदूर बहता है मेरी नसों में।” इस बयान के साथ उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त किया कि देश की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाया जाएगा और किसी भी आतंकी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब व्यापार या बातचीत के लायक नहीं है। “बात होगी तो केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर होगी,” उन्होंने दो टूक कहा। पाकिस्तान द्वारा आतंक के निर्यात पर उन्होंने कहा कि “अब पाकिस्तान की सेना और अर्थव्यवस्था दोनों को इसकी कीमत चुकानी होगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अब यह तय कर लिया है कि यदि पाकिस्तान भारत के खून से खेलेगा, तो उसे पानी की एक बूंद भी नहीं मिलेगी। यह भारत का संकल्प है और इसे कोई ताकत बदल नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की आतंकवाद के प्रति नीति को स्पष्ट कर दिया है – अब चुप्पी नहीं, सीधा प्रहार होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह हो चुके हैं, और भारत की तरफ़ कोई नुकसान नहीं हुआ।

कार्यक्रम में उन्होंने याद दिलाया कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भी उनकी पहली रैली राजस्थान में हुई थी और तब भी उन्होंने कहा था, “सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com