Thursday , May 22 2025
पक्षी हाई टेंशन मौत से ग्रामीणों में रोष, विद्युत क्लैंप टूटने से बढ़ा खतरा

हाई टेंशन तारों में फंसकर रोज मर रहे पक्षी, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

बलरामपुर जिले के सादुल्लानगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जखौली के पंडित डीह गांव में पक्षी हाई टेंशन मौत का गंभीर मामला सामने आया है। गांव के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का क्लैंप टूट जाने से बिजली के तारों के बीच की दूरी बेहद कम हो गई है, जिससे रोजाना कई पक्षी करंट की चपेट में आकर मर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने इसे पर्यावरण और बिजली आपूर्ति—दोनों के लिए संकट बताया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ई. हिमांशु ओझा, सुमित, अरुण, पंकज, विनय, रमेश चंद्र, सलमान और इजहार मालिक सहित कई ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए कहा कि पक्षियों की लगातार हो रही मौत न केवल एक दुखद दृश्य है, बल्कि इससे क्षेत्र में बार-बार बिजली फ्यूज उड़ने की घटनाएं भी हो रही हैं।

ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि यदि समय रहते क्लैंप की मरम्मत कर दी जाए और तारों की दूरी मानक के अनुसार कर दी जाए, तो इस समस्या का समाधान संभव है। इससे न केवल पक्षियों की जान बचेगी बल्कि क्षेत्र को सुचारु बिजली आपूर्ति भी मिल सकेगी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि तत्काल इस समस्या का समाधान किया जाए, अन्यथा वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस संबंध में रेहराबाजार के एसडीओ वेद प्रकाश ने जानकारी दी कि टीम को भेजकर जल्द भौतिक सत्यापन कराया जाएगा और उसके आधार पर क्लैंप की मरम्मत कराई जाएगी। प्रशासनिक कार्रवाई के प्रति आश्वासन दिए जाने के बावजूद ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।

यह मामला सिर्फ बिजली व्यवस्था या पक्षी सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक व्यापक पर्यावरणीय मुद्दा है, जो विभागीय लापरवाही के चलते दिन-ब-दिन और गंभीर होता जा रहा है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो इससे जन आंदोलन की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com