पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं राज्य के शिक्षा एवं सूचना प्रावैधिकी मंत्री डॉ। अशोक चौधरी ने दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पूर्व सैनिक द्वारा
आत्महत्या किये जाने पर, उनके निकट परिजन से मिलने गये राहुल गांधी को केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर वहां भीतर जाने से रोकने एवं दिल्ली पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी करने की कड़ी आलोचना की है।
डॉ अशोक चौधरी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी लोक सभा सदस्य हैं तथा देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। ऐसी स्थिति में एक जन प्रतिनिधि होने के नाते एक पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर उनके निकट परिजनों से मिलने से रोकना एवं उन्हें गिरफ्तार करना, केन्द्र की मोदी सरकार का अलोकतांत्रिक कदम है।
डॉ चौधरी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सैनिक विरोधी है और इनके राज में सैनिक भी आत्महत्या करने को मजबूर हैं । केन्द्र सरकार ने विकलांग सैनिकों के पेंशन में कटौती की है । छठे वेतन आयोग की अनुशंसा की तुलना में सातवें वेतन आयोग में उनकी पेन्शन बहुत कम हो गयी है।
इससे सैनिकों का मनोबल गिरा है तथा इसी वन रैंक, वन पेन्शन में कमी आने पर उक्त पूर्व सैनिक ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस केन्द्र सरकार के इस अलोकतांत्रिक कदम की कड़ी निन्दा करती है तथा इसके खिलाफ जन-आन्दोलन चलायेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal