नई दिल्ली। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच आपसी हित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने डेविड कैमरून से मिलते हुए एक फोटो भी अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल नवम्बर में अपनी ब्रिटेन की सफल यात्रा को याद किया और डेविड कैमरून के व्यक्तिगत समर्थन और भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को गहरा बनाने में उनके योगदान की सराहना की और उनका धन्यवाद दिया।