दिल्ली। मोदी की ट्विटर पर फैन फॉलोइंग में कमी आ गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोट बंद करने के एलान के एक दिन बाद पीएम मोदी के 3 लाख ट्विटर फॉलोअर्स कम हो गए। हालांकि उससे अगले दिन फॉलोअर्स की संख्या में 4 लाख से ज्यादा का इजाफा हुआ।
नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की शाम कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा फैसला बताते हुए इन नोटों को मंगलवार मध्यरात्री से ही बंद करने की बात कही थी और कहा था कि 500 और 2000 रुपए के नए नोट लाए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि लोग अपने पुराने नोट 30 दिसंबर तक पोस्ट ऑफिस या बैंक जाकर बदलवा सकते हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग एनिलीटिकल वेबसाइट ट्विटर काउंटर नामक वेबसाइट के अनुसार इस दिन (9 नवंबर को) आश्चर्यजनक रूप से नरेंद्र मोदी के 3 लाख 13 हजार ट्विटर फॉलोअर्स ने उन्हें अनफॉलो कर दिया।
दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले तक नरेंद्र मोदी के ट्विटर फौलोअर्स में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था, परंतु इस फैसले के बाद दर्ज की गई गिरावट की वजह लोगों ने नोटबैन पर PM से नाराजगी बताया । हालांकि अगले ही दिन 10 नवंबर को पीएम मोदी के 4। 3 लाख फोलोअर्स बढ़ गए।
लेकिन बाद में मालूम चला कि ये सभी के साथ हुआ है। ट्विटर ने स्पैम अकाउन्ट्स को बंद करना शुरू कर दिया है। ऐसे अकाउंट्स जो सालों से बंद पड़े हैं या फिर वो स्पैम रिपोर्ट किये गए हैं, उन्हें हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। । और इसी की वजह से सेलिब्रिटीज़ के अकाउंट्स में फॉलोवर्स में भारी मात्रा में कमी आई है। ।