लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य बलरामपुर एवं सीतापुर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे।
13 नवम्बर को प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलनों के माध्यम से बलरामपुर जिले की बलरामपुर एवं उतरौला विधानसभाओं तथा सीतापुर जिले की लहरपुर एवं सेवता विधानसभा में आयोजित पिछ़डा वर्ग सम्मेलन में भाग लेगें। श्री मौर्य के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष, विधायक मुकुट बिहारी वर्मा साथ रहेंगे।
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा तथा मुखलाल पाल सफीपुर विधानसभा में, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था परिवर्तन का शंखनाद करेंगे। कानपुर उत्तर में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसपी सिंह बघेल गोविन्द नगर तथा पूर्व मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा कल्याणपुर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया गाजियाबाद की लोनी विधान सभा में तथा प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैनी बागपत विधानसभा में सम्बोधन देंगे। सांसद राजवीर सिंह लखनऊ कैण्ट तथा पूर्व विधायक राम चन्द्र प्रधान लखनऊ मध्य में सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य एवं विधायक रामचन्द्र यादव अम्बेडकर नगर की आलापुर एवं जलालपुर विधानसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
पूर्व विधायक सुशील शाक्य,संजय यादव कुशीनगर के तमकुहीराज फाजिलनगर, गोण्डा के महनौन में राम कुमार वर्मा एवं राम नारायण साहू। बहोरनलाल मौर्य एवं राम शरण वर्मा लखीमपुर के मोहम्मदी तथा कस्ता विधानसभाओं में सम्बोधित करेंगे।
अम्बेडकर नगर के कटेहरी में परशुराम कुशवाहा, कृपाशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद के गोसाईगंज में मनोज कश्यप। सुल्तानपुर के लम्भुआ में सांसद रामचरित निषाद एवं डा. सुदामा पटेल जी, अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा में शिवनाथ यादव पूर्व विधायक,इलाहाबाद यमुनापार के मेजा विधानसभा में शिवशंकर पटेल पूर्व मंत्री,कानपुर दक्षिण के किदवई विधानसभा में पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत पिछडा वर्ग सम्मेलनों के माध्यम से भाजपा की नीतियों का प्रसार करेंगे।