Monday , February 24 2025
युवकों के लिए देवदूत बनी मोहिनी

यमुना नदी में डूबे 4 युवकों के लिए देवदूत बनी मोहिनी

UP के आगरा में यमुना में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी में उतरे 4 युवक गहरे पानी में समा गए। एक साथ युवकों को डूबते देख यहाँ पूजा क़ी सामग्री बेचने वाली युवती 18 साल क़ी मोहिनी गोस्वामी इस 4 युवकों के लिए देवदूत बन सामने आई। इस लड़की ने सभी चारो युवकों को बचाने में सफलता पा ली। फ़िरोज़ाबाद निवासी 18 साल के आकाश व 17 साल के हिमालय के साथ ही इनके 2 दोस्त भी लड़की ने जान पर खेलकर बचा लिए।

नदी में डूबने वाले चारों युवकों की जान बचाने वाली मोहिनी गोस्वामी को मंदिर प्रबंधक अजय भदौरिया, नत्थीलाल गोस्वामी, पुजारी राकेश वाजपेयी ने पुरस्कृत कर उसका हौसला बढ़ाया। बताते चलें कि बटेश्वर में आये दिन डूबने से लोगों की जान जाती रही हैं। पिछले दिनों भी सगे भाइयों की मौत हो चुकी है।

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए मतदान शुरू

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com