भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश को अनेक सौगात देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे और 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरण भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा पात्र किसानों को 01 वर्ष में 02-02 हजार रुपये की 03 किस्तों में 06 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के साथ मध्य प्रदेश भी चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।
मध्य प्रदेश आज विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका है। आज मध्य प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की गति तीव्र हो गई है। सुशासन के साथ औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा, उच्च शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि और स्व-रोजगार सहित अन्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे है।
उन्होंने कहा कि मंदसौर, नीमच और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालय खुल जाने से क्षेत्र की जनता को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। साथ ही प्रदेश के युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिस गति से प्रदेश के जिलों में चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ किये जा रहे है। आगे आने वाले समय में हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री 70 वर्ष से अधिक के वृद्धजन के लिए आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहन सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज दोपहर 12:30 से 01:35 बजे तक वर्चुअल रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (PM-JAY) अंतर्गत शामिल किए जाने की योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग के यूडब्ल्यूआईएन (UWIN) पोर्टल एवं आयुष मंत्रालय फार्मास्यूटिकल्स विभाग की परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास सहित अनेक डिजिटल नवाचारों को भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका लाइव टेलीकास्ट ऑनलाइन किया जाएगा।
कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदसौर में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लोकार्पण एवं शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों के भूमिपूजन (वर्चुअल) कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहेंगे।
also read: Kanpur News: “ऑपरेशन कन्विक्शन” हुआ सफल, पास्को एक्ट मामले के आरोपी को 20 साल की सजा