इलाहाबाद। इनरवील क्लब आफ इलाहाबाद नव्या के बैनर तले उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के प्रेक्षागृह में मिसेज इलाहाबाद-2016 का आयोजन 10 नवम्बर को होगा। उक्त जानकारी शुक्रवार को वार्ता में आयोजक रागिनी चंदेल ने दी।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन इलाहाबाद में पहली बार किया जा रहा है। शो से आने वाले पैसे को कैंसर पीड़ित मरीजों को मंच से डोनेट किया जायेगा। 6 नवम्बर को ऑडिशन सिविल लाइंस स्थित गैलेक्सी होटल में किया गया है जहां 20 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा तथा फाइनल चुनी गई प्रतिभागियों को 7-8 नवम्बर को दो दिन की वर्कशाप दी जाएगी।
आयोजक रंजना व रागनी ने बताया कि शो 10 नवम्बर को शाम चार बजे से शुरू होगा। जिसमें राज अंध विद्यालय के बच्चों का एक नृत्य कार्यक्रम भी किया गया है।
समारोह में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी।बीभोसले की पत्नी शिरकत कर रही हैं। समारोह में संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा कौशई व श्वेत कपूर आदि अन्य पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगी।