रायपुर। प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात अवदाब में परिवर्तित होकर आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में यह सिस्टम विशाखापट्टनम से करीब 250 से 300 किमी दूर पर सक्रिय बना हुआ है।
मौसम वैज्ञानिक एम एल साहू ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे अवदाब के असर से प्रदेश के वातावरण में आई नमीयुक्त हवा के असर से प्रदेश के अनेक स्थानों में आसमान में हल्के बादल छा गए हैं।
ओडिशा के सीमाई इलाके में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।