नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या मामले में विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भाजपा से मांफी की मांग की है।
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वन रैंक वन पेंशन पर मोदी सरकार ने देश से झूठ बोला है।
उन्होंने कहा, लगता है कि मंत्री बनने के बाद वी के सिंह ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया है। उन्होंने कहा कि वी। के। सिंह, खट्टर और भाजपा को अपने बयानों पर देश व पूर्व सैनिक के परिवार से माफ़ी मांगनी चाहिए।
कुरान की बेअदबी मामले पर श्री सिंह ने पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार फर्जी मुकदमों की मदद से आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज़ करके नरेश यादव को फंसाया गया।
आप नेता ने कहा, हम नफरत की राजनीती नहीं करते। पार्टी भाई चारे की राजनीति करती है। उन्होंने मीडिया से नरेश यादव मामले का सच दिखाने की अपील की।
एनडीटीवी पर एक दिन के प्रतिबंध मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी जी देश को आपातकाल की तरफ ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है। उन्होंने इसे चौथे स्तम्भ पर हमला बताया।