लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सपा पार्टी की अंदरूनी लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी में जारी जंग अब सडकों पर आ गई है।
मुलायम सिंह यादव खेमे के कुछ नेता सुबह पार्टी के मुख्यालय पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों द्वारा पार्टी दफ्तर में जाने से रोकने पर वे गेट के सामने ही सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठ गए।
नेताओं के समर्थन में आये प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री शारदा प्रताप शुक्ल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सपा के लिए काला दिन है। ऐसा तो कभी सोचा नहीं था। करीब 21 महीने जेल में रहे, उसके बाद लगा था कि अब समाजवादियों का दबदबा देश की राजनीति में बढ़ेगा, लेकिन इस तरह की लड़ाई से लगता है कि वामपंथियों की तरह समाजवादियों की ताकत भी घटेगी।
उन्होंने कहा कि वह इस लड़ाई में नेताजी के साथ हैं, क्योंकि नेताजी के बगैर समाजवाद की कल्पना नहीं की जा सकती।