Thursday , December 5 2024
रोते बिलखते युवक का परिवार

मुंशीगंज: मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकों में मारपीट, एक युवक की मौत

मुंशीगंज l कोतवाली अंतर्गत कस्बे में मूर्ति विसर्जन के दौरान देर रात युवक पर पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया।

दबंगों के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

मारपीट में घायल युवक की मौत

कटरा महारानी गांव का निवासी भुल्लुर प्रसाद वर्मा का 19 वर्षीय बेटा विवेक अपने दो अन्य साथियों दीपक पुत्र कमलजीत और बृजेश पुत्र नंदलाल के साथ गुरुवार की देर रात मूर्ति विसर्जन में शामिल होने गया था। आरोप है कि विसर्जन यात्रा के दौरान गांव के ही शुभम यादव,राजकरन यादव, किशनपाल, लवकुश चौहान और गोलू यादव ने लाठी डंडों से हमला कर दिया।दबंगों के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि पिता की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

also read:Bahraich Encounter: महाराजगंज हिंसा के आरोपियों की पेशी CJM आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com