मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उसके  जीवनसाथी के लिए यह जरुरी नही है कि वह एक ‘यूथ आइकान’ या ‘युवा दिलों की धडकन’ हो बल्कि उसका दिल से एक अच्छा इंसान होना जरुरी है। 
आलिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब जीवन साथी होगा, मैं उम्मीद करुंगी कि वह यूथ आइकान न हो क्योंकि मुझे संदेह है कि तब तक मैं युवा रहूंगी। हमसफर हॉट हो या नहीं हो, वह एक अच्छा इंसान जरुर हो।
वह जिम्मेदार हो। वह प्यारा हो और मुझे ढेर सारा प्यार करे।” ‘कपूर एंड संस’ और ‘उडता पंजाब’ में शानदार अभिनय के लिए 23 वर्षीय इस अभिनेत्री की इस साल काफी तारीफ हुयी है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी पुरस्कार की आकांक्षी हैं तो आलिया ने कहा, ‘‘हम यह देखेंगे, साल अभी बाकी है मेरे दोस्त।” आलिया भट्ट की ‘डियर जिंदगी’ फिल्म 25 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान, कुनाल कपूर, अली जफर और अंगद बेदी भी नजर आएंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal