Monday , May 19 2025
...

देश सेवा का नया ज़रिया, लेकिन नाम अभी बाकी है…

बहराइच।
नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक प्रशिक्षण के तहत अब बहराइच जिले के युवाओं को भी देश सेवा का सुनहरा अवसर मिलेगा। नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से ऐसे युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो आपातकालीन स्थितियों में प्रशासन का सहयोग देने के लिए तत्पर हैं। आवेदन प्रक्रिया माई भारत पोर्टल पर शुरू हो चुकी है।

18 से 29 वर्ष की आयु के युवक-युवतियाँ https://www.mygov.in/hi/mybharat/ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। सफल पंजीकरण के बाद, युवाओं को राहत एवं बचाव, प्राथमिक उपचार, भीड़ नियंत्रण, पुनर्वास, आपदा प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समुदाय-आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

समाज के लिए तैयार होंगे जमीनी नायक

जिला युवा अधिकारी के अनुसार, यह पहल युवाओं को राष्ट्रीय उत्तरदायित्व, अनुशासन और समाज सेवा से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम है। प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे और संकट की स्थिति में तुरंत सक्रिय होकर राहत पहुंचाएंगे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को जीवन रक्षक तकनीकों, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात नियंत्रण जैसी व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आपात स्थितियों में वे समयबद्ध और संगठित ढंग से कार्रवाई कर सकें।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

यह कार्यक्रम युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन प्रणाली से जोड़ना और उन्हें स्वयं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर देना है।

युवाओं से आह्वान किया गया है कि वे माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर इस राष्ट्र निर्माण अभियान में सहभागी बनें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com