उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। तुर्कपट्टी सड़क हादसा थाना क्षेत्र के नोनियापट्टी गांव के पास उस वक्त हुआ जब दो बाइकें आपस में भिड़ गईं और टक्कर के कारण एक व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है। कुचिया मठिया गांव निवासी मैनुदिन अपनी बाइक (UP 57 M 3325) से दुदही की ओर किसी कार्य से जा रहे थे। जब वह कोरया देवान टोला के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक अज्ञात बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। मैनुदिन का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रही एक ट्रक (UP 53 ET 1438) ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में मैनुदिन की मौके पर ही मौत हो गई।
👉 Read it also : कतर्नियाघाट में सड़क हादसे ने छीनी वन्य जीवन की साँस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाते ही तुर्कपट्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पटहेरवा मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर गति नियंत्रक (स्पीड ब्रेकर) लगाने और ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
इस हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लापरवाही से चलाई गई गाड़ियां किसी की जिंदगी छीन सकती हैं। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे संवेदनशील मार्गों पर सुरक्षा इंतजाम कड़े करे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link